कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर दिल्ली से श्रीनगर तक घटनाक्रम तेज है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के घर रविवार शाम को सर्वदलीय बैठक हुई. इस मीटिंग में पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती समेत कई नेता शामिल हुए. इधर, एक बैठक आज दिल्ली में हुई और सोमवार को एक और बैठक प्रस्तावित है, जिसकी वजह से हलचल तेज है. दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गावा के साथ अमित शाह की हाईलेवल मीटिंग और सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे प्रधानमंत्री आवास पर प्रस्तावित मोदी कैबिनेट की बैठक से ये अटकलें फिर जोर पकड़ रही हैं कि कल यानी सोमवार को कोई बड़ा फैसला हो सकता है. वीडियो देखें.
Amid Kashmir turmoil, leaders from PDP, National Conference, Congress, and Peoples Movement led by Shah Faesal held an all party meet on Sunday to discuss the prevaling situation in Kashmir. Reportedly, the meeting was supposed to be held at the residence of PDP chief Mehbooba Mufti but was moved to National Conference patriarch Farooq Abdullah house at the last moment. Watch Desh Tak to know more details.