वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने जेएनयू परिसर में लगी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण किया. इस कार्यक्रम में मौजूद शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने स्वामी विवेकानंद को भारत की सांस्कृतिक धरोहर बताया और कहा कि उनका शिकागो में दिया गया भाषण एक मिसाल है.इस प्रतिमा का निर्माण मशहूर मूर्तिशिल्पी नरेश कुमावत ने किया है. प्रतिमा गढ़ने में सात महीने लगे. इन सात महीनों के दौरान स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व की बारीकियां बताने और गढ़ने में नरेश कुमावत की मदद उनके पिता मूर्तिकार मातूराम कुमावत ने भी की. बता दें कि इस प्रतिमा की ऊंचाई लगभग 11.5 फीट है. इस प्रतिमा को स्थापित करने के लिए तीन फीट ऊंचा चबूतरा बनाया गया है.