पुलवामा में 44 राष्ट्रीय राइफल की गाड़ी को आतंकियों ने निशाना बनाने की कोशिश की है. पुलवामा के ईदगाह अरिहल के पास आईईडी ब्लास्ट के जरिये जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई. लेकिन फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं है. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट दिया था कि आतंकी जाकिर मूसा के खात्मे का बदला लेने की साजिश रच रही हैं और वे जवानों के काफिले को निशाना बना सकते हैं.
Security force convoy was attacked on Monday by an Improvised Explosive Device (IED) on its way at Arihal village of Pulwama district of South Kashmir. Nine jawans of 44 Rashtriya Rifles were injured in the attack. The area has been cordoned and search operations are in progress. Let you know, as per information there was a threat of a possible revenge attack after the killing of terrorist Zakir Musa in Vally.