यूपी के बलिया में जो गुनाह हुआ, उसने सूबे में सुरक्षा के सारे दावों की धज्जियां उड़ा दी. पुलिस वालों के सामने, एसडीएम के सामने, सीओ के सामने, सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में एक शख्स ने तांडव मचा दिया. 25 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाईं. एक शख्स को मार डाला और ये सब हुआ अधिकारियों की मौजूदगी में. ठांय-ठांय की आवाज निकालकर बदमाशों को पस्त कर देने वाली यूपी की पुलिस की बकार नहीं फूटी, काठ मार गया फायरिंग करते आदमी को देखकर. देखें वीडियो.