धर्म में आज बात करेंगे छठ महापर्व का पहलेअर्घ्य के बारे में. आज है षष्ठी तिथि यानि छठी मइया का दिन. सूर्य उपासना का वो सबसे महत्वपूर्ण दिन जब डूबते सूर्य को अर्घ्य देने मात्र से आपके कई काम सिद्ध हो जाते हैं. वैसे तो बच्चों की उन्नति के लिए छठ का महापर्व किया जाता है पर व्रतियों के तीन दिन का उपवास बनाता है इस अर्घ्य को और भी खास. जिससे पूरी होती हैं परिवार संबंधी कई आस. देखिए धर्म.