आज साल 2017 का आखिरी दिन है और यही वो समय है जब इंसान नए जोश और उत्साह से आने वाले साल के स्वागत की तैयारियों में लगा होता है. सबके मन में कोतूहल होता है कि आने वाला साल उनके लिए कैसा होगा. आने वाले साल में कौन-कौन सी चुनौतियां मिलेंगी और कौन-कौन सी उपलब्धियां मिलेंगी. जानिए आने वाले साल का पूरा हाल.