धर्म में आज आपको बताएंगे कि अक्षय नवमी पर आंवले की पूजा से कैसे मिलेगा महावरदान. कार्तिक के महीना पर श्रीहरि की विशेष कृपा होती है. अक्षय नवमी भी कार्तिक की ही शुभ तिथि है जब अमर फल कहे जाने वाले आंवले के अलग-अलग प्रयोगों से दैवीय कृपा और वरदान पाए जाते हैं. अक्षय नवमी की तिथि पर आंवले के प्रयोगों के साथ-साथ उसके पूजन की भी परंपरा है. लेकिन ये पूजा साधारण नहीं. इसलिए आज हम आपको अक्षय नवमी तिथि पर आंवले की उपासना की सबसे उत्तम विधि बताने वाले हैं. ताकि आपको इस तिथि का अमर फल प्राप्त हो सके. देखिए धर्म.
In Dharam we will tell you about the significance of Akshaya Navami. Akshay Navami also known as Amla Navami is observed on Shukla Navami day during Kartik month as per Hindu calender. On Akshay Navami, Amla tree is worshipped for health, wealth and good luck in life. Know Akshay Navami puja rituals, shubh muhurat, puja timings and its significance. Also, know why the benefits of worshipping Amla on Akshay Navami.