बाबा अमरनाथ की यात्रा आज से शुरू हो गई है. लेकिन भारी बारिश और खराब मौसम के चलते फिलहाल ये यात्रा 2 दिन के रोक दी गई है. भोले के भक्त अपने आराध्य के दर्शन को लेकर व्याकुल. इंतजार है तो मौसम के ठीक होने का... ताकि भक्तों मिल सके बाबा बर्फानी के दर्शन.