स्वर्ग के द्वार खुल गये हैं. हम बात कर रहे हैं धरती पर स्वर्ग यानि बद्रीनाथ की. कहते हैं कि स्वर्ग का रास्ता बद्रीनाथ से होकर जाता है, क्योंकि यहां नारायण स्वयं विराजते हैं. आज से नारायण का ये धाम भक्तों के लिए खुल गया है. आज से अगले 6 महीने तक भक्त अपने भगवान के दर्शन कर सकेंगे. हम आपको आज बद्रीनाथ धाम से जुड़ी कई दिव्य और कल्याणकारी बातें बताएंगे, लेकिन पहले आपको लिए चलते हैं बद्रीनाथ धाम और आपको करवाते हैं बद्रीविशाल के दिव्य दर्शन.
The heaven on earth Badrinath temple reopens for pilgrims. Lord Vishnu resides in Badrinath Temple and it is believed this is the way to heaven.As the doors of Badrinath temple are open, the devotees are now allowed to worship Lord Vishnu. The doors of the temple are open for next six months. In this video we will tell you some holy fact related to Badrinath Temple.