आज का दिन बहुत खास है... क्योंकि आज धरती पर पधारे हैं साक्षात नारायण... जी हां धरती पर वैकुंठ माने जाने वाले बद्रीनाथ धाम के कपाट आज खुल गए हैं... और भगवान नारायण अपने भक्तों को दर्शन दे रहे हैं... इसलिए जो मांगना है प्रभु से मांग लीजिए... क्योंकि नारायण के धाम से कोई खाली हाथ नहीं जाता... तो चलिए अपनी मुरादें लेकर चलते हैं बद्रीनाथ धाम