आज रात चंद्रमा को ग्रहण लगेगा. आज चंद्रमा खूनी लाल हो जाएगा... जी हां ब्लड मून... सदी का सबसे अद्भुत और सबसे बड़ा चंद्रग्रहण आज है. लोगों में डर भी है और उत्सुकता भी है... डर इस बात का कि ग्रहण का बुरा प्रभाव जीवन में परेशानियां ना ले आए... और उत्सुकता ब्लड मून को दखने की... तो आज हम चंद्रग्रहण से जुड़ी हर खास बात बताएंगे... साथ ही बेहद सटीक और खास उपाय भी बताएंगे... जिससे बुरे प्रभाव दूर हो जाएंगे..