शादी-विवाह का संबंध बहुत संवेदनशील होता है. लोग महीनों तलाशते हैं तब कहीं जाकर तय होता है एक अच्छा रिश्ता.....लेकिन कुछ मामलों में लगातार कोशिश करने के बावजूद योग्य जीवनसाथी की तलाश नाकाम हो जाती है. जानकारों की मानें तो इसका बड़ा कारण हो सकता आपकी कुंडली का कमजोर बृहस्पति....इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं वो अद्भुत उपाय....जो आपकी कुंडली के बृहस्पति को बलवान भी बनाएगा और आपके उत्तम विवाह के संयोग भी पैदा करेगा.