आज चंद्रग्रहण है. ज्योतिषी कहते हैं कि ये चंद्रग्रहण आपके जीवन में बड़े बदलाव ला सकता है. दरअसल जानकारों की मानें तो 16 जुलाई को लगने वाला खग्रास चन्द्रग्रहण भारत में दिखाई देगा इसलिए सूतक के नियम भी लागू होंगे और जरूरी बातों का ध्यान भी रखना होगा. ग्रहणकाल के दौरान आलस्य न करें, ग्रहणकाल के पहले स्नान कर लें. ग्रहणकाल में भोजन करना और भौतिक कार्य करना भी वर्जित है. गर्भवती महिलाओं को ग्रहणकाल में सोना नहीं चाहिए. इसमें ध्यान पूजा उपासना और मन्त्र जाप विशेष शुभ होता है. इस समय उन्हें भी भगवान का भजन कीर्तन करना चाहिए. धर्म में जानें चंद्रग्रहण का समय और इससे जुड़ी सभी बड़ी बातें.
Lunar Eclipse 2019: In Dharam, we will tell you everything about Chandra Grahan 2019, Date, Timings, effects on your horoscope. The Chandra Grahan(Lunar Eclipse) will be visible in India. The eclipse will start at around 12.15 am on July 17 in India. The maximum eclipse will be at nearly 3.00 am and it will end at around 5.30 am in the morning. Pregnant women are advised to not take a nap during the eclipse and offer prayers or chant mantras to avoid the negative effects. Here is all you need to know about Lunar Eclipse 2019. Watch this video.