सूर्य उपासना के महापर्व का शुभारंभ हो चुका है. भक्ति और आस्था से सराबोर भक्त...सूर्य देव से वरदान पाने के लिए उत्तम विधि से छठ व्रत करने में मगन हैं. इसलिए आज हम आपको छठ व्रत के महात्म्य से जुड़ी कुछ अद्भुत बातें बताने वाले हैं. ताकि आप इस दिव्य व्रत के विस्तृत प्रभावों से परिचित हो सकें.