ज्योतिष में रत्नों के जरिए कुंडली के बहुत सारे योग –संयोग उत्तम किए जाते हैं. ऐसा ही एक रत्न है हीरा....कुंडली में शुक्र से माना जाता है इस रत्न का संबंध....इसलिए इसे सुख और वैभव का रत्न भी कहते हैं.... तो क्या हीरा हर इंसान के जीवन पर शुभ प्रभाव डालता है या इसे लोग केवल खूबसूरती बढ़ाने के लिए पहनते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आपके लग्न के कितना अनुकूल है हीरा.