धर्म में हम आपको रोज बताते हैं आस्था और ज्योतिष से जुड़ी कल्याणकारी बातें. आज हम आपको आपकी समस्याओं का ज्योतिषीय समाधान भी बताएंगे. ताकि आपके जीवन में खुशहाली रहे. इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे सूर्य देव की उपासना से जुड़े मंत्र, उनकी पूजा के नियम और सूर्य देव से मनोकामनापूर्ति के वरदान पाने के उपाय. देखिए धर्म.