हर कोई चाहता है उसके परिवार में सुख और सौभाग्य का वास हो. घर में मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे. लेकिन सबकी तमन्ना पूरी नहीं होती. फिर भी उम्मीद का दामन कभी नहीं छोड़ना चाहिए. क्योंकि जीवन में शुभता और खुशहाली तभी आती है, जब आप उसे पाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं. बंदनवार भी ऐसी ही कोशिश का हिस्सा है. घर में बंदनवार लगाने से शुभता संपन्नता और मां लक्ष्मी की कृपा भी रहती है.
All of us yearn for peace and prosperity. We want Maa Lakshmi to shower her blessings on us. But not all our wished are fulfilled. Because to be happy and prosperous one has to strive every day. A bandanwar is part of thiseffort. Bandanwars are door hangings that are considered auspicious during Diwali. These are usually made of mango leaves and marigold flowers. Hang them outside your main door along with lights to give a festive touch.