कल महालाभ की रात है, दिवाली के लिए आपने भी कई तैयारियां कर ली होंगी पर कुछ विशेष उपाय और कुछ महाप्रयोगों से आपकी दिवाली और भी कल्याणकारी और महालाभकारी हो सकती है. हम आज आपको दिवाली के कुछ ऐसे प्रयोग बताने जा रहे हैं, जिनसे आपको मां लक्ष्मी और गणपति की असीम कृपा मिल सकती है. साथ ही बताएंगे दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त, सरल और सटीक पूजा विधि और दिवाली की महिमा. देखिए धर्म का ये एपिसोड.