कुंडली का शुक्र ही आपके सुख और वैभव का कारक है. सुख, संपन्नता, समृद्धि और वैभव की तमन्ना तो हर किसी को होती है, लेकिन ये मिलता केवल तभी है जब इंसान की कुंडली में शुक्र बलवान हो. आज शुक्र अपनी राशि बदल रहे है और ये राशि परिवर्तन सभी के जीवन पर असर डालेगा. आज धर्म में हम आपको बताएंगे कि आपकी राशियों से कैसे जुड़े हैं शुक्र ग्रह के तार.