शनिदेव को भगवान सूर्य का पुत्र कहा जाता है. खुश रहने के लिए शनि महाराज का आशीर्वाद मिलना बहुत जरूरी है. शनि की टेढ़ी नजर अच्छे-अच्छे घमंडी अत्याचारी लोगों को राख में मिला देती है. जानिए शनिदेव से जुड़े खास रहस्य जो बुरे के लिए काल और अच्छों के लिए ढाल हैं शनि.