ज्योतिष के जानकारों की मानें तो गुणों की हल्दी खान है. हल्दी खाने का स्वाद तो बढ़ाती ही है. साथ में हर मंगल काम की शोभा भी बढ़ाती है. हल्दी का पीला रंग उसे बृहस्पति से जोड़ता है. हल्दी आपके बृहस्पति को मजबूत बनाएगी. जानिए चमत्कारी हल्दी का महत्व.