हिंदू धर्म में जब कोई शुभ किया जाता है सबसे पहले श्री गणेश जी को उसे अर्पित किया जाता है और ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि गणेश जी का नाम लेकर या उनको अर्पित करके शुरू किया गया काम कभी रुकता नहीं है. उसकी सफलता निश्चित मानी जाती है. यही तो महिमा है श्री गणेश की. आज हम गणपति के महिमामयी रूपों की चर्चा करेंगे. उनका हर रूप कैसे अपने भक्तों का कल्याण करता है ये अब हम आपको बताते हैं.
श्री गणेश जपे बिना कोई काम भी पूरा नहीं होता है. गणपति की आशीर्वाद ना हो हर काम में विघ्न ही विघ्न आते हैं और तभी तो कहते हैं कि जो काम श्री गणेश से शुरु हुआ हो. उस काम की सफलता को कोई रोक नहीं सकता.