धर्म के आज के खास शो में बात होगी मां गंगा की.. कल कल बहती गंगा...वो गंगा जिसके हर एक बूंद में समाहित है अमृत.. उस निर्मल गंगा की धारा कल और अधिक चमत्कारी हो जाएगी... भक्तों की मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली हो जाएगी... क्योंकि कल है गंगा दशहरा और कल ही के दिन मां गंगा साक्षात धरती पर आयी थीं. मोक्षदायिनी गंगा के धरती पर अवतरण के पीछे क्या पौराणिक महत्व है और क्या है इसके पीछे की कहानी .. आइए सबसे पहले आपको यही दिखाते हैं.