गणपति, गणनायक, विनायक. भगवान गणेश के कितने ही नाम है. शुभता के दाता श्री गणेश को आप किसी भी नाम से याद कीजिए. वो आपकी कामनापूर्ति जरूर करते हैं. आज बुधवार है भगवान गणेश की उपासना का दिन और कल है गणेश चतुर्थी. इसलिए हम आपको आज बताएंगे गणपति से मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद पाने के उपाय...ताकि आपके जीवन में शुभता का आगमन.