आज मंगलवार है... मारुतिनंदन हनुमान की उपासना का सबसे दिव्य दिवस और इस खास दिन को और भी शुभफलदायी बनाने के लिए हम लाए हैं, एक बेहद खास पूजन विधि....वैसे तो बजरंगबली के हर रूप की महिमा अपरंपार है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी अलग-अलग परेशानियों के लिए हनुमान के अलग-अलग तस्वीरों की उपासना का भी विधान है. तो क्या है महाबली हनुमान की चमत्कारी तस्वीरों का रहस्य.....खुद ही देख लीजिए
Hanumanji is an icon of supreme devotion, surrender, faith, purity, intelligence, power, penance.