आज मंगलवार है... आज स्वयं हनुमान आएंगे आपकी सुध लेने..... कहते हैं इस दिन रामदुलारे हनुमान की कृपा से जीवन के बड़े से बड़े संकट भी स्वयं ही टल जाते हैं.....लेकिन उसके लिए करनी होगी हनुमान की मंत्र साधना....और आज हम आपको उन्हीं मंत्रों के बारे में बताने वाले हैं......वो आसान - अचूक हनुमान मंत्र.....जिनके जाप से संसार की हर समस्या का समाधान किया जा सकता है.