आदिदेव महादेव का अवतार हैं बजरंगबली... जिनका नाम लेने भर से टल जाते हैं सभी संकट.....उन्हीं की उपासना का दिन है आज....मंगलवार को महाबली हनुमान की उपासना तो सब करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सी चीजें हैं जो हनुमान जी को सर्वशक्तिमान बनाती हैं. आज हम आपको उन्हीं दिव्य शक्तियों और निधियों के बारे में बताने वाले हैं.....तो देखिए....महाबली हनुमान की अपरंपार शक्तियों और अथाह निधियों का रहस्य...