श्री राम भक्त हनुमान... कलियुग में यही एक देव हैं... जो साक्षात इस धरती पर मानव कल्याण के लिए विराजमान... माना जाता है कि प्रभु हनुमान के भक्तों को कभी कोई बाधा और मुसीबत परेशान नहीं कर सकती... श्री हनुमान के मंत्रों का जाप करने और मंत्रों से उन्हें याद करने वालों भक्तों की हर मुराद पूरी होती... तो कौन से वो कल्याणकारी मंत्र हैं जिनसे प्रसन्न हो जाते हैं प्रभु हनुमान.