योग, ध्यान, साधना ये वो कर्म हैं जिनके जरिए आत्मा का परमात्मा से मिलन संभव है. योग और ध्यान में लीन हो जाना साधना है और साधना से ही परमात्मा का एकाकीकार संभव है. हम आज आपको योग से जुड़ी ऐसी ही खास बातें बताएंगे और जानेंगे योग, ध्यान और साधना के नियम... तो चलिए करते हैं योग की शुरुआत