जिनमें आदिदेव महादेव का अंश हो...उनकी महिमा का जितना भी वर्णन किया जाय...कम ही होगा....इसके बावजूद...आज हम आपको शिव के उस अनोखे स्वरूप की उपासना का महत्व समझाने वाले हैं जिनके नाम से कांपती हैं नकारात्मक शक्तियां......काल भैरव की दिव्य उपासना की तिथि यानि कालाष्टमी तिथि आने ही वाली है.....ऐसे में श्री काल भैरव से जुड़ी इन बातों के बारे में जान लेना आपके लिए विशेष लाभकारी हो सकता है.