एक धाम जहां शिव बनाते हैं बिगड़े काम,... जी हां शिव की कृपा पाने के लिए और उनकी भक्ति में खो जाने के लिए ज्योतिर्लिंग के दर्शन ही सबसे सुगम रास्ता है. भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंग हैं और इन्ही में से एक हैं श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लंग... श्री मल्लिकार्जुन की महिमा ऐसी है कि इनके दर्शन से ही जन्म जन्म के पाप नष्ट हो जाते हैं... तो चलिए आपको भी भगवान श्री मल्लिकार्जुन के दर्शन कराते हैं.