उन्हें महादेव कहिए या महाकाल.....उन्हें काशीपति कहिए या बाबा विश्वनाथ....या फिर पुकार लीजिए उन्हें नीलकंठ नाम से.....उनका हर नाम और हर रूप से जुड़ी है एक अनोखी शक्ति....क्योंकि अपने हर स्वरूप में भगवान भोलेनाथ करते हैं भक्तों का महाकल्याण...इसलिए आज हम आपको भोलेनाथ के 6 दिव्य स्वरूपों के दर्शन कराने वाले हैं....अब कौन से रूप में शिव अपने भक्तों को कौन सा वरदान देंगे....स्वयं ही देख लीजिए.