धर्म के अपने इस कार्यक्रम में हम आपको रोज कुछ ना कुछ रोचक और कल्याणकारी बातें बताते हैं. साथ ही हम आपको आपकी समस्याओं के उपाय भी बताते हैं. इसी कड़ी में हम आज आपको बताएंगे गोविंद द्वादशी व्रत की महिमा और जानेंगे इस व्रत से जुड़ी खास बातों को. तो चलिए निकलते हैं धर्म की पावन यात्रा पर.
वो जगत के पालनहार हैं बिना उनकी कृपा के ना तो सुख-संपत्ति मिलती है और ना ही जीवन नैय्या पार उतर सकती है... भव सागर के पार अगर जाना है तो श्री हरि की उपासना की कृपा जरूरी है.