पूजा...उपासना के कई रंग हैं...लेकिन कौन सा रंग हमारे लिए सही है...पहचानना अक्सर मुश्किल होता है...और तभी हमें ईश्वर की सत्ता का एहसास होता है. आज हम आपको ऐसी ही एक उपासना के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपके जीवन की हर उलझन सुलझ जाएगी. चूंकि इसमें आपको किसी एक देव की नहीं बल्कि संपूर्ण सृष्टि में जिसकी शक्ति समाई है उनकी आराधना का फल मिलेगा.