धर्म में हर रोज़ हम बात करते हैं धर्म से ही जुड़ी हुई कुछ ऐसी जानकारियों की जिसको जानकर आपना जीवन सरल बनाते हैं...दी गई जानकारियों में ज्योतिषी जो उपाय बताते हैं उनके करके आप लाभ भी उठाते होंगे. इसी तरह से आज हम बात करने वाले महाबली हनुमान की. एक ऐसे देव की जिसने एक छलांग में समंदर पार करके माता सीता का पता लगा लिया. जिसने लक्ष्मण के प्राण बचाकर श्री राम के चेहरे पर मुस्कान ला दी और हम उनके ही ऐसे दिव्य 12 नामों का जिक्र करेंगे जिन नामों के जाप से आपके दुख दर्द भी दूर हो जाएंगे. चलिए जानते हैं क्या हैं वो दिव्य 12 नाम.