जिसने भगवान राम के काज संवारे. जिसने लक्ष्मण के प्राण उबारे... जिसने अहिरावण के भुजा उखारे. जी हां वीरो में वीर वही तो हैं महावीर हनुमान...कलियुग में अगर आपके संकट को कोई दूर करने वाला है... तो वो हैं प्रभु हनुमान... वीर हनुमान के अलग अलग स्वरूपों की उपासना से भक्तों के अलग अलग कष्ट दूर होते हैं. आज हम आपको पवनपुत्र हनुमान के ऐसे ही चमत्कारी स्वरूपों की महिमा बताएंगे... तो चलिए राम का नाम लेकर निकलते हैं धर्म की कल्याणकारी यात्रा.