सुहागिनों के लिए सबसे उत्तम व्रत है हरितालिका तीज. इस दिन शिव-पार्वती की संयुक्त उपासना से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है. हरतालिका तीज व्रत भगवान शिव और मां पार्वती के पुनर्मिलन के पर्व के रूप में मनाया जाता है. कहते हैं पूरे विधि-विधान से ये व्रत को करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और विवाह योग्य कन्याओं को मनचाहा वर मिलता है. इसलिए हर स्त्री के लिए ये व्रत विशेष लाभकारी माना गया है. आज हम आपको इस सौभाग्य बढ़ाने वाले व्रत से जुड़ी हर वो बात बताएंगे, जिसे जानने से आपका व्रत और भी शुभ और फलदायी हो. देखें धर्म.
Hartalika Teej 2019 date, timings, Puja Vidi and importance. Hartalika Teej is an important festival observed by Hindu women. Hartalika Teej will be observed on September 1. Married women observe rigorous fast on Hartalika Teej for the safety and long life of their husbands and unmarried girls keep this vrat to get good husband. The festival is celebrated to honour Goddess Parvati and Lord Shiva. Here is everything you need to know about Hariyali Teej. Watch Dharam for more details.