हिंदी नववर्ष के साथ ही चैत्र नवरात्रि की शुरुआत कल से हो रही है. इसी के साथ ही शुरू हो जाएगी देवी के अलग अलग रूपों की उपासना. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है. देवी के इस रूप की उपासना से समस्त दुखों का नाश होता है. तो चलिए जानते हैं क्यों बेहद खास है चैत्र नवरात्रि... और क्या है मां शैलपुत्री की महिमा.