स्नान से तन पवित्र होता है और ध्यान से मन... दान से धन बढ़ता है औऱ आराधना से पावन हो जाता है मन... और इसीलिए स्नान,दान और ध्यान का बड़ा महत्व है... कल मौनी अमावस्या है... और इस पवित्र मौके पर नदियों में आस्था की डुबकी लगाने वाले का कल्याण होता है... तो आज हम आपको मौनी अनावस्या का महत्व और इससे जुड़ी तमाम खास बातें बताएँगे.