नौकरी और व्यवसाय एक ऐसा विषय है जिसको लेकर हर कोई कभी ना कभी परेशान रहता है. जिसकी नौकरी लग गई वो खुश और जिसकी नहीं वो दुखी. लेकिन आखिर वो क्या ज्योतिषीय कारण है. जिसकी वजह से कोई जल्दी नौकरी पा जाता है तो कोई देर से...या फिर ऐसा भी होती है नौकरी जिंदगीभर नहीं लगती..ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि नौकरी लगने या ना लगने के क्या ज्योतिषीय कारण होते हैं. साथ ही उसके उपाय क्या हैं ये भी हम बताने जा रहे हैं..देखिए धर्म