नंदी... यानी भगवान भोलेनाथ की सवारी... शिव के गणों के सेनापति. यानी भगवान महादेव के द्वारपाल. इसलिए शिव तक अपनी श्रद्धा पहुंचाने के लिए नंदी को प्रसन्न करना जरूरी है. नंदी के शिव का वाहन बनने और भगवान भोलेनाथ के अति प्रिय बन जाने के पीछे एक कहानी है. हम आज आपको वो कहानी भी सुनाएंगे और जानेंगे नंदी संग महादेव की महिमा. तो चलिए करते धर्म के सफर का आगाज.
In this episode of Dharam, we will tell you about the significance of Lord Shiva favourite Nandi. Nandi is the gate guardian of Kailasa. He is also the ride of Lord Shiva. Nandi is the guru of eight disciples of Nandinatha Sampradaya. Why Nandi is important for Lord Shiv? know in this episode.