आज रविवार का दिन है, यानि सूर्य देव की आराधना का दिन. सूर्य से कृपा पाने का दिन. सूर्य सेहत, सम्मान के साथ ही शिक्षा का कारक भी है. आज धर्म में हम बात करेंगे कि कैसे सूर्य उपासना से शिक्षा में सफलता मिल सकती है. सूर्य शिक्षा को कैसे प्रभावित करता है, किस उपासना विधि से मिलेगी सूर्य कृपा. जानने के लिए देखें धर्म.