धर्म में हम आपको बताते हैं हमारे जीवन पर असर डालने वाले उन धार्मिक प्रभावों की जिनको हम अक्सर नजर अंदाज कर जाते हैं और शनिदेव के मामले में भी कुछ ऐसा ही होता है. उनकी शक्ति को ना पहचानने वाले अक्सर उनकी टेढ़ी नजर का शिकार हो जाते हैं...और शनि की टेढ़ी नजर उन पर ही पड़ती है जो बुरे कर्मों में लिप्त रहते हैं चाहे वो बुरे कर्म जाने अनजाने ही क्यों ना हुए हो...आज धर्म में हम आपको शनिदेव की टेढी नजर के असर के बारे में बताने जा रहे हैं.