कल लगने वाला है सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण... और कल ही है गुरू पूर्णिमा... लेकिन चंद्रग्रहण आपके जीवन पर, आपके व्यापार पर कैसा प्रभाव डालेगा... ये सवाल आपके भी मन में होगा... तो आज हम आपको बताएंगे कि ग्रहण का प्रभाव आपके व्यापार और नौकरी, रोजगार पर कैसा असर डालने वाला है... और ग्रहण के बुरे प्रभावों को कैसे दूर करें...