जीवन में अगर मां लक्ष्मी की कृपा ना हो तो खुशियां ही मानों रूठ जाती हैं. लेकिन सब के ऊपर देवी लक्ष्मी की कृपा नहीं बरसती. तो आखिर कैसे मिले मां लक्ष्मी की कृपा... कैसे धनलक्ष्मी हों प्रसन्न... ये हम आपको बताएंगे... हम आज आपको बताएंगे श्रीयंत्र की महिमा... क्योंकि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सबसे कारगर मंत्र है श्रीयंत्र.