भारतीय संस्कृति में माघ का महीना अति पवित्र और पुण्यदायी माना गया है. माघ मास को पुण्य कमाने का पर्वकाल भी माना जाता है, क्योंकि पद्म पुराण में माघ मास के महत्व का वर्णन करते हुए कहा गया है कि व्रत, दान और तपस्या से भी भगवान विष्णु को उतनी प्रसन्नता नहीं होती, जितनी कि माघ माह में विधिपूर्वक स्नान करने से होती है. धर्म में आज आपको माघ के महीने की महिमा के बारे में बताएंगे. देखें वीडियो.
In this episode of Dharam, we will tell you about the significance of Magh or Magha month. This year, the Magh month of Hinduism Panchang has started from today, January 11. Magha month is the eleventh month of Panchang and religiously a lot of festivals are celebrated in this month. Know more about Magha month here.