Maha Shivratri 2020 Date, Puja Timings, Puja Vidhi, Puja Samagri: कल यानि गुरुवार महाशिवरात्रि है. महाशिवरात्रि भगवान शिव को प्रसन्न करने का एक दिव्य और चमत्कारी दिन है. कहते हैं कि महाशिवरात्रि(Maha Shivratri 2020 ) के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करना बेहद आसान है. ज्योतिषी कहते हैं कि यदि इस दिन विधि विधान से शिव पूजन किया जाए तो सभी मनोकमानओं की पूर्ति आसानी से हो सकती है. आज धर्म में हम आपको बताएंगे महाशिवरात्रि(Maha Shivratri 2020 ) पर शिव की महाकृपा पाने का महाउपाय. देखिए धर्म.