मार्गशीर्ष का महीना शुरू होने वाला है. पुरातन काल से मार्गशीर्ष महीने को ध्यान और साधना के लिए सर्वोत्तम माना गया है. इसे अगहन का महीना भी कहा जाता है. कहा जाता है कि श्री हरि की उपासना के लिए ये महीना सबसे श्रेष्ठ है. गीता में श्रीकृष्ण ने खुद कहा था कि महीनों में मैं मार्गशीर्ष हूं. तो आप खुद ही समझिए की इस महीना की महिमा क्या होगी. चलिए आपको मार्गशीर्ष महीने की महिमा के बारे में बताते हैं....
Margashirsha is the Ninth-month in the Hindu calendar, which is believed to be highly auspicious for the Hindus. As per the scriptures Maasonam Margashirshoham, meaning that there is no other month as auspicious as Margashirsha. The month is considered as one of the most sacred months. Worshiping Lord Krishna has a great importance in Margashirsha month. Visiting religious places and performing Tarpan is considered auspicious.