वो दरबार सच्चा है. वहां हर मुराद पूरी होती है. बस जरूरत है तो सच्चे मन से मां को याद करने की. पूरी श्रद्धा से मां के दरबार में हाजिरी लगाने की. क्योंकि मां तो ममतामयी हैं और अपने भक्तों के लिए तो मां का दरबार हमेशा खुला है. हम बात कर रहे हैं शेरोवाली माता वैष्णो देवी की. जिनकी शरण में जाने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. तो चलिए निकलते हैं धर्म की यात्रा पर और जानते हैं माता वैष्णो देवी की महिमा.