जब आपका विश्वास साथ न दे रहा हो और शत्रुओं के भय ने आपका जीवन बेहाल कर दिया हो. जब सभी रास्ते बंद हो जाएं और कानूनी मामलों में आप फंसकर रहे जाएं. तभी एक देवी की पूजा से आप अपने जीवन को सफल बना सकते हैं. पूरे ब्रह्मांड में सबसे शक्तिशामी हैं मां देवी बगलामुखी.